NHAI अधिकारियों और कर्मचारियों ने एनएच 44 पर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 june ko Nh44 par NHAI (NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA) भिगान toll plaza ke कर्मचारियों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। आयोजन में मुख्य योग प्रशिक्षक टीम योगीमम्मी से अंकिता ने योग प्रशिक्षित किया। आयोजन की शुरुआत में अंकिता ने योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम् के अर्थ बताते हुए कहा – “वसुधा – धरती, ऐव – जैसा ,कुटुंबकम् – परिवार, अर्थात धरती जैसा परिवार समस्त संसार के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। यहां सभी एक परिवार का हिस्सा हैं और एक साथ हैं। इसी के उपलक्ष में हम लोग आज योग दिवस एक साथ मिल कर मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए हैं ।”NHAI के प्रोजेक्ट हेड श्री बिजेंद्र तिवारी एवं ऑपरेशन हेड विमल जी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने
योग दिवस पर सूक्ष्म व्यायाम से शुरुआत की। कॉमन योग प्रोटोकॉल की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आसन करवाए गए। ताड़ासन, वृक्षासन, उत्कटासन, दंडासन, उत्तान मंडूक आसन, और शशांक आसन करवाने के बाद सभी को गहन योग निद्रा करवाई।

Related Articles

Back to top button