7 दिन पहले घर से लापता हुए 22 वर्षीय लड़के को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने किया कुशल बरामद
फरीदाबाद,14 मई। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच के प्रभारी सर जी सिंह की टीम ने घर से निकले 22 वर्षीय लड़के को सकुशल बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा लड़का बिना बताए 7 मई को घर से निकल गया था। परिजनों ने तलाश के बाद थाना एनआईटी फरीदाबाद में लड़की की गुम होने की सूचना दी थी जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम लड़के को तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें
मामले की कार्यवाही क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही थी जिसमें क्राइम ब्रांच ने अपने-अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से लड़की का सराय बदरपुर बॉर्डर का पता लगाया जिस पर तुरंत एक टीम बनाकर लड़के को बरामद कर लिया गया। लड़के से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें लड़की ने बताया कि वह घर वालों से किसी बात को लेकर नाराज था। लड़के के बयान दर्ज कराने के बाद आगामी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना पुलिस व परिजनों के हवाले किया है। लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।