जनहित में मानव सेवा समिति के सेवा कार्य सराहनीय: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद।  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बुधवार को मानव भवन सेक्टर-10 में मानव कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के प्रथम बैच के 14 सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करके सर्टिफिकेट प्रदान किए। वहीं इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, उनको टेक्निकल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार दिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा समिति यह पुण्य कार्य पिछले 24 साल से कर रही है। मानव सेवा समिति एक मिशन है, समाज सेवा का माध्यम है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेरा पूरा सहयोग और समर्थन सदैव समिति के साथ है और आगे भी रहेगा और सभी दानी सज्जनों को भी समिति की हर संभव मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए शैलेंद्र गर्ग, रोशनलाल बोरड, कम्प्यूटर टीचर एकता ने भी समिति के उद्देश्य व कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, चेयरमैन महिला मंडल उषा किरण शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा ने मुख्य अतिथि को सम्मान पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में बृजलाल शर्मा, राज राठी, कमला वर्मा, परमेश्वरी, सीमा मंगला, सरिता गुप्ता, रमा सरना, कुसुम वशिष्ठ, सीता वर्मा, नीतू मंगल, सुधा गर्ग, मीरा माथुर, बनबारी लाल गुप्ता, मदनलाल मोदी, ज्ञानदेव वत्स, प्रिंसिपल महिला पॉलीटेक्निक मीनू वर्मा, सुष्मिता, गोविंद वर्मा, रघुवीर सिंह, श्वेता, गीता, रितिका, समीर, जेबी शर्मा, राकेश गोयल, खुशी, अलका, ममता, मानसी, अंजलि, दीपक विजय मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button