उद्योगों पर सख्ती नहीं बल्कि प्रदूषण पर नियंत्रण हमारा उद्देश्य : एमएम कुट्टी

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन डॉ. एमएम कुट्टी ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

फरीदाबाद,15 मई। औद्योगिक इकाइयों पर सख्ती करना हमारा मुख्य उद्देश्य नहीं बल्कि इस संपूर्ण क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का सुधार हमारा लक्ष्य है। आयोग द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु जो भी सख्त कदम उठाएं जा रहे हैं, वे सर्जन के हित में हैं। आयोग किसी भी उद्योग के खिलाफ नहीं है। परन्तु सभी औद्योगिक इकाइयों को आयोग दारा वायु गुणवत्ता प्रबंधन हेतु जो भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका पालन अवश्य करना होगा।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन डॉ. एमएम कुट्टी ने आज सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु  प्रदूषण, वृक्षारोपण तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर आयोजित वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संघों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. एमएम कुट्टी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट के बढ़ते दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने की दृष्टि से इस वर्कशॉप का थीम “बीट द प्लास्टिक” रखा गया है। प्रभावशाली कचरा प्रबंधन ही बढ़ते प्रदूषण की समस्या का समाधान है।

तथा इस कार्य में आमजन का योगदान सबसे महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उद्योगिक संघों से जुडें लोगों ने द्वारा सरकार के स्तर पर जो मांग की गयी हैं, उनको सरकार को भेज कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। वर्कशॉप में ओपन हाउस चर्चा के सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र से जुडें गणमान्य लोगों ने उपस्थित लोगों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। वर्कशॉप में भारत सरकार में संयुक्त सचिव अरविंद नौटियाल  फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, पलवल इंडस्ट्रियल असोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष सुनील मंगला, सेंटर फॉर साइंस से पार्थ कुमार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ईंट भट्टा संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में प्रवक्ता के रूप में लोगों के साथ अपने विचार साझा किये।

बीट द प्लास्टिक थीम पर चित्रकला तथा एसए राइटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन कार्यक्रम की थीम बीट द प्लास्टिक पर चित्रकला तथा एसए राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया व उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त विक्रम सिंह, निगमायुक्त जितेंद्र दहिया, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button