भारत विकास परिषद संस्कार शाखा एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस, पंजाब अग्रवाल समाज रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 21 मई। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस, पंजाब अग्रवाल समाज, मानव सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से आज मानव भवन सैक्टर-10 फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं और महिलाओं ने भी बढ़ चढकऱ भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 91 रक्तदान प्रेमियों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर व वंदे मातरम से किया गया। रक्तदान शिविर में संस्कार शाखा संरक्षक अमर बंसल ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है।

शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि संस्कार शाखा फरीदाबाद में एक साल में चार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस शिविर में शाखा के संरक्षक अमर बंसल ने 69 वीं बार, जीवनसंगिनी नूपुर बंसल 37वीं बार, पुत्र धनंजय बंसल और दामाद संदीप ने भी रक्तदान करके इस परम्परा को आगे बढ़ाया है।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में संस्कार शाखा की सचिव सुनीता रानी, महिला संयोजिका किरन शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ  फरीदाबाद से अनुभव माहेश्वरी, सुरेश बंसल, जितेन्द्र जैन, दीपक प्रसाद, पंजाब अग्रवाल समाज से विनेश अग्रवाल, रांति देव गुप्ता, मानव सेवा समिति से कैलाश शर्मा, सीमा अग्रवाल, रश्मि जैन, सुनीता गर्ग, कोमल शर्मा, मोनिका मक्कड़, विनीता गुप्ता, वंदना दुआ, नेहा शाह, संदीप मित्तल, अनूप गुप्ता, अजय मल्होत्रा, अमित शाह, राजन कोचर, संजीव अग्रवाल, वीरेंद्र बंसल, अमित गुप्ता, कैलाश शर्मा, प्रेम पसरीजा, सुनील गर्ग, रणधीर सिंह, नीलेश मंगल, अमर खान, सैफी खान, दिनेश गोयंका, राजकिशोर गोयल, सी पी दुआ, जयेश दुआ का पूर्ण सहयोग रहा।

You might also like