नेत्र जांच शिविर में 120 लोगों की जांच

फरीदाबाद, 12 जनवरी। श्रमिक शिक्षा समिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ में भारत सेवा प्रतिष्ठान, रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर व लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन  किया गया।

इस शिविर में डॉ0.सूरज प्रकाश आरोगय केन्द्र व कनोरर बरेमसे का भी विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर आरडब्लूए एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल, भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमेन श्री कृष्ण सिंहल,समन्वयक अरूण वालिया,अनामिका शर्मा,लद्यु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपप्रधान आर.के चावला,अमृतपाल सिंह कोचर महासचिव,राजकुमार भगत कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार चौधरी बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान,रवि भूषण खत्री प्रभारी फरीबाद-पलवल,संजय अरोड़ा स्पेशल इनवाइटी,एसके दमानी,राजकुमार अग्रवाल व महेश बांगा कार्यकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंहल व दिनेश बंसवाल ने कहा कि आंखें भगवान की दिया हुआ वो नायाब तोहफा है जिससे हम पूरी दुनिया देख सकते है।

इसलिए हमारा  भी यह कर्तव्य बनता है कि इसका पूरी तरह ख्याल रखे इसें धूल मिटटी से बचाएं तथा समय समय पर इसकी जांच करवाते रहना चाहिए। राकेश कुमार गुप्ता और अरूण वालिया ने कहा कि सभी को और खासकर बच्चों को टीवी दूर से देखना चाहिए तथा बच्चों के हाथों से मोबाईल को दूर रखना चाहिए  क्योकि टीवी व मोबाईल से निकलने वाली किरणे  आंखों पर काफी दुष्प्रभाव डालती है।

इस मौके पर डॉ0. सूर्य प्रकाश आरोगय केन्द्र के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने 120 नेत्र संबधी रोगियों की जांच व उन्हें फ्री दवाई दी। इसके अलावा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। इस अवसर बशारत हुसैन,दीपक कुमार, अशोक कपूर,तेज प्रकाश, सचिव नवीन, इमरान, अश्विनी गुप्ता, राकेश, धर्मेंद्र, चिंटू, जॉनी, नेत्रपाल, जोगिंदर, सुनील कुशवाहा, सुनील गुप्ता, विजेंदर शर्मा अनिल बघेल,गजेसिंह,राकेश बंसवाल, सपन पाल, अजीत, सुमित, रजत,जोगिंदर चौहान इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button