भारतीय मानक ब्यूरो एवं आई.आई.एफ़ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दिनांक 15 मार्च 2024 को भारतीय मानक ब्यूरो,फरीदाबाद शाखा कार्यालय एवं आई.आई.एफ़ के द्वारा सयुंक्त रूप से होटल पार्क प्लाजा में ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती विभा रानी, शाखा प्रमुख,भारतीय मानक ब्यूरो, फरीदाबाद शाखा कार्यालय तथा श्री सलिल गुप्ता,सचिव आई.आई.एफ़.उत्तरी क्षेत्र द्वारा दीप प्रज्जवल्ति किया गया । इसके पशाचात मानक गीत चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

श्रीमती विभा रानी ने स्वागत संदेश दिया तथा श्री सलिल गुप्ता ने आई.आई.एफ़.की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया ।

श्री राहुल वर्मा, सयुंक्त निदेशक ने बी.आई.एस. संस्था एवं उसकी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया । श्री अर्णब सामुई सहायक निदेशक, शाखा कार्यालय ने पी.पी.टी. के माध्यम से बड़े ही सरल शब्दों में कास्ट आयरन एवं क्यू.सी.ओ.के बारे में बताया तथा विभिन्न उत्पादों पर लगाए जाने वाली अनिवार्य आई.एस.आई. मार्किंग व हालमार्किंग के बारे में जानकारी दीं । उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों से बी.आई.एस. केयर ऐप डाऊनलोड करने का अनुरोध किया ।

कार्यक्रम में लाइसेंसी, प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधियों,आई. आई.एफ़.के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों के सरपंच,जिला विकास एव पंचायत अधिकारी श्रीमती उपमा अरोड़ा, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि उपस्थित थे । उनके सहयोग के लिए, उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
श्री अर्णब सामुई तथा श्री राहुल वर्मा ने विभिन्न उपस्थित सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए ।
कार्यक्रम के अंत में श्री शरद कुमार, सयुंक्त निदेशक ने उपस्थित सदस्यों की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया ।

श्री वसंत कुमार व अर्णब सामुई ने सामुहिक रूप से मंच संचालक किया ।

Related Articles

Back to top button