डीसी विक्रम सिंह ने 77 वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए डीसी विक्रम सिंह ने दिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश

फरीदाबाद, 13 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने आज रविवार को 77 वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में  ध्वजारोहण किया। फाइनल रिहर्सल में   स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए डीसी विक्रम सिंह ने  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिए। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पांच   टीमें जिलास्तरीय समारोह में फरीदाबाद हैलीपैड ग्राउंड पर और पांच टीमें बडख़ल में तथा अन्य टीमों ने बल्लबगढ में  फूलड्रैस रिहर्सल में प्रस्तुतियां दी।
– उपमंडल स्तरीय रिहर्सल में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण:-
बड़खल और बल्लभगढ़ में एसडीएम पंकज सेतिया और त्रिलोक चंद ने फाइनल रिहर्सल में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां पांच सांस्कृतिक टीमें जिला स्तरीय समारोह में फरीदाबाद हैलीपैड ग्राउंड और उपमण्डल स्तर पर  पांच टीमें बडख़ल में तथा अन्य टीमें बल्लबगढ में फूलड्रैस रिहर्सल में प्रस्तुतियां दी गई।
आज रविवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए
डीसी विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर सेक्टर-12 हेलीपैड ग्राउंड में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई । जहां डीसी स्वयं  ने परेड की सलामी ली। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज/ रविवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित की गई है । इसके अलावा सबडिविजनल स्तर पर बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में बल्लभगढ़ में और बड़खल के लिए बड़खल के दशहरा ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई हैं। आपको बता दें कि इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद में प्रदेश के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे, बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा व बड़खल में विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण करेंगे।
फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:-
जिला स्तरीय समारोह के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी- 2, देशभक्ति गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, देश भक्ति गीत तेरा जलवा जलवा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद, राजस्थानी डांस कालो  कूद पढ़ो मेला में, डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, देशभक्ति गीत यह देश है वीर जवानों का और  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी- 5, हरियाणवी मैं सू हरियाणे की छोरी की छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।
परेड के कमाण्डर रहे एसीपी विष्णु प्रसाद:-
वहीं हरियाणा पुलिस : पीएसआई दीपक लोहान के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस के जवान, एएसआई निशा राजपूत की अगुवाई में हरियाणा पुलिस की महिला जवान, एसआई बंसी लाल की अगुवाई में हरियाणा पुलिस के होमगार्ड,  देवेंद्र कुमार की अगुवाई में एनसीसी सीनियर, कैडेट नीरज की अगुवाई में एनसीसी जूनियर, साहिल के नेतृत्व में एनसीसी लेवल, सेंट जोंस ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सीनियर, अजय कुमार के नेतृत्व में स्काउट्स एंड गाइड्स जूनियर, स्काउट्स एंड गाइड्स की छात्राएं और प्रजातंत्र के प्रहरी छात्राएं शामिल हो बेहतर तालमेल करके प्रदर्शन किया।
फाइनल रिहर्सल में ये रहे मौजूद:-
जिला स्तरीय फाइनल रिहर्सल में एडीसी आनन्द शर्मा, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान,एसीपी राजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित सभी टीमों इंचार्ज और सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button