पैन व आधार ई-पेंशन सिस्टम में अपडेट करवाएं पेंशनर्स: जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोकर

फरीदाबाद, 29 मई। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोकर ने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त सभी पेंशनर्स को सूचित किया जाता है कि जो पेंशनर्स खजाना कार्यालय, फरीदाबाद व उप-खजाना कार्यालय, बल्लभगढ़ से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वे अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो प्रति के साथ खजाना कार्यालय व उप- खजाना कार्यालय में पी0पी0ओ0 बुक के साथ किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर ई पेंशन सिस्टम में अपडेट करवाएं तथा साथ ही जो भी पेंशनर पुरानी टैक्स व्यवस्था में रहना चाहता है तो स्वयं ई-पेंशन में ई-पेंशनर लोगिन कर प्रवेश कर अपना डाटा अपडेट कर सकते है।
You might also like