श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित

फरीदाबाद, 29 मई। श्री श्याम दरबार ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति श्री श्याम वंदना महोत्सव सैक्टर-23ए कम्युनिटी सैन्टर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के संरक्षक एवं बाबा के अनन्य भक्त लेखराज दीक्षित व चेयरमैन मुकेश दीक्षित ने की। संस्था के प्रधान प्रदीप दीक्षित व महासचिव कुलदीप लाम्बा ने बताया कि कम्युनिटी सैन्टर में भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा व छप्पन भोग लगाकर बाबा का गुणगान किया गया। महासचिव कुलदीप लाम्बा ने बताया कि भजन प्रवाहक मनोज शर्मा, मोनू भैया, राशि पाटनी, कोमल चोपड़ा के साथ मंदिर के सदस्यों द्वारा सायंकालीन भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मंच का संचालन श्याम आहूजा ने किया।
श्याम वंदना महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष लाम्बा, निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना, शीतल खटाना, प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, अनुराग गर्ग, शिक्षाविद् भारत भूषण शर्मा, संजीव प्रधान, श्याम सुंदर गोयल, प्रदीप गुप्ता, सचिन, विशाल गोयल, गौरव कंसल, रवि सोनी, गुरु चरण डोरा, राजीव गोयल, संदीप सिंगला, गौरव गोयल आदि अतिथि उपस्थित रहे। जिसमें ज्योत प्रज्जवलित परम पूज्य गुरू देव लेखराज दीक्षित एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित टिपर चंद शर्मा ने करते हुए बाबा का आशीर्वाद प्राप्त प्राप्त किया और भजन संध्या के कार्यक्रम में मनोज शर्मा, मोनू भैया, राशि पाटनी, कोमल चोपड़ा ने भजनों का ऐसा समा बांधा के सारे भक्तगण झूमते हुए नजर आए।
भजन संध्या के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया एवं महासचिव कुलदीप लाम्बा ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और कहा श्याम बाबा सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे। वंदना महोत्सव में चेयरमैन मुकेश दीक्षित, अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित, महासचिव कुलदीप लाम्बा, उपप्रधान सत्येन्द्र यादव, वरिष्ठ उप प्रधान मुकेश संदूजा, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, सुशील अग्रवाल, प्रचार मंत्री पूनम शर्मा, लवली गर्ग, राजेश लाम्बा, मोहन अग्रवाल, तरुण भारद्वाज, जगबीर खटाना, प्रेम शंकर शर्मा, जॉनी, दीपांशु शर्मा, रणबीर शर्मा सहित कार्यकारणी के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button