पीएम वाणी के तहत पाएं फ्री वाई-फाई के साथ रोजगार और स्वरोजगार

लाइसेंस की जरूरत नहीं, बस करना होगा यह काम

फरीदाबाद, 31 मई। जिले के सबसे बड़े गांव तिगांव में बुधवार को पीएम वाणी के तहत फ्री वाई-फाई योजना का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने रिबन काटकर किया।
तिगांव में रवि नागर की ओर से शुरू की गई इस योजना के बारे में राजेश नागर ने कहा कि देश तरक्की की रफ्तार पकड़ कर आगे बढ़ रहा है और टेक्नोलॉजी भी दिन प्रतिदिन अपनी रूप रेखा बदलती जा रही है। ऐसे में देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (पीएम वानी) योजना के तहत तिगांव में इस केंद्र की शुरूआत हुई है। पीएम वाणी के सह संस्थापक गौरव सिंह ने बताया कि लोग वाई फाई सेंटर एवं डाटा केंद्र की शुरुआत कर इसे रोजगार और स्वरोजगार का साधन बना सकते हैं। राशन की दुकान पर सस्ते गेहूं-चावल के साथ ही अब सस्ता इंटरनेट भी मिलेगा। दुकानदार बाहरी व्यक्ति को वाईफाई की सुविधा देकर प्रति व्यक्ति से रोजाना 5 रुपये के हिसाब से शुल्क लेगा। घनी आबादी वाले और दूर दराज के इलाके में यह योजना विक्रेताओं के लिए लाभकारी होगी। पीएम वाणी योजना का मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस योजना से अब पूरे देश के प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा। जिससे कि वह बहुत सारी आनलाइन सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत इंटरनेट की सुविधा देने के लिए सार्वजनिक डाटा कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क को सार्वजनिक डाटा कार्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह सार्वजनिक डाटा कार्यालय पूरे देश में स्थापित किए जा रहे हैं। योजना के तहत दुकानों से 200 सौ मीटर की परिधि में जितने भी नागरिक आते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाएगा। इस अवसर पर ऑल इंडिया कॉर्डिनेटर ओमप्रकाश सिंह, सरपंच विक्रम प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, दयानंद नागर, सुंदर नागर, रोहित नागर सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button