तंत्र विद्या से रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे पांच लाख, क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को दबोचा

फरीदाबाद, 01 जून। तंत्र विद्या से रुपये दोगुने करने का झांसा देकर दो बदमाशों ने पल्ला क्षेत्र में एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये हड़प लिये। व्यवसायी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गांव बसंतपुर के रहने वाले अमन बिल्डिंग मटीरियल का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कमरे में गुलाम रसूल नाम का व्यक्ति किराये पर रहता है। उसने कुछ दिन पहले अमन को बताया कि उसके पहचान वाले दो व्यक्ति हैं, जो तंत्र विद्या का ज्ञान रखते हैं। इस विद्या के जरिये वे रुपये दोगुने कर देते हैं। अमन ने विश्वास कर लिया और दोनों को बुलाने के लिए कहा। 17 मई को गुलाम ने अमन को बताया कि वह दोनों तांत्रिक आ रहे हैं, इसलिए रुपयों का इंतजाम कर लो। अमन पांच लाख ररुपये लेकर गुलाम रसूल के कमरे पर पहुंच गए, जहां वह दोनों व्यक्ति उसे मिले। दोनों ने तांत्रिक विद्या से अमन को रुपये दोगुने करने की बात कही। इसके बाद दोनों तंत्र-मंत्र का दिखावा करने लगे और अमन ने उन्हें पांच लाख रुपये दे दिए। दोनों ने अमन व गुलाम को एक-एक लड्डू खाने के लिए दिया। लड्डू खाते ही दोनों बेहोश हो गए। अगले दिन दोनों को होश आया। दोनों बदमाश रुपये लेकर फरार हो चुके थे। गुलाम ने अमन को बताया कि उसकी जान पहचान केवल मोबाइल तक थी और वह उनके नाम जानता है। अमन ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद गांव अचेजा हापुड़ यूपी के उस्मान और दिल्ली के करतार नगर के रोशन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का अनुमान है कि इस मामले में गुलाम का भी हाथ है। वह अभी फरार है। क्राइम ब्रांच उसकी भी तलाश कर रही है।

You might also like