हरियाणा उदय के तहत जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन: एडीसी अपराजिता

फरीदाबाद, 01 जून। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला में आगामी 5 जून से लेकर 30 जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कल 02 जून को गांव सागरपुर, बल्लभगढ़ में सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें समस्त ग्रामवासी भाग लेंगे और आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय मॉडर्न संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 में पौधरोपण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-लघु मेला और निरोगी हरियाणा के कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना और एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समुदाय बनाना है जो उत्तरदायी है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना-लघु मेला और निरोगी हरियाणा मेले का उद्देश्य समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का सामाजिक उत्थान करना और ऐसे  गरीब परिवार जिन्हें परामर्श और जांच के अभाव में शरीर में होने वाले रोग की जानकारी नहीं होती थी, उनके लिए यह योजना मेले अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। लाभार्थियों को परामर्श के साथ- साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button