मुख्यमंत्री ने किया द्विवार्षिक एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना का शुभारंभ

डीसी विक्रम सिंह ने वर्चुअल रूप से जुडक़र सुना मुख्यमंत्री का संबोधन

फरीदाबाद, 09 जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अमृत जल क्रांति के तहत राज्य की द्विवार्षिक एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना (2023-25) का शुभारंभ किया। डीसी विक्रम सिंह ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन सुना। डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ फरीदाबाद जिला को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य योजना में पानी की कमी और जलभराव की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा बनाई गई खंड स्तरीय कार्य योजनाएं शामिल हैं। डीसी ने कहा कि एकीकृत जल संसाधन कार्य योजना का लक्ष्य पानी की बचत करके दो वर्षों की अवधि में पानी की मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करना है। सरकार की यह योजना पर्यावरण के लिए भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश  सरकार गिरते भूजल के बारे में जागरूकता पैदा करने और इस जल संरक्षण अभियान को जन आंदोलन बनाकर लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन एक्शन प्लान जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button