10 व 11 जून को प्रॉपर्टी आईडी में डाटा के सुधार हेतु नगर निगम द्वारा कैम्पों का आयोजन: निगमायुक्त जितेंद्र दहिया

फरीदाबाद नगर निगम के क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होगा आयोजन

फरीदाबाद, 09 जून निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम के क्षेत्र में सभी सम्पत्तिकर धारकों का सम्पत्ति विवरण सर्वे उपरान्त निदेशालय द्वारा https://ulbhryndc.org/ पोर्टल पर अपलोड है जिसके लिए एसेसमेन्ट नोटिस सर्वे कम्पनी द्वारा वितरित किए जा चुके हैं। निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने सम्पत्ति धारकों से अपील की है कि दिनांक 10 व 11 जून, 2023 (दिन शनिवार व रविवार) को निगम के प्रत्येक जोन द्वारा कैम्प लगाए जा रहे हैं। नगर निगम फरीदाबाद के एन०आई०टी जोन-1 द्वारा उपरोक्त दोनों दिन उनके कार्यालय में ही कैम्प का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त एन०आई०टी जोन-2 में दिनांक 10.06.2023 बारात घर एन.एच-5, स्पोर्ट्स काम्पलैक्स, एन.एच.-3 म्युनिसिपल ऑडिटोरियम कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-49, ओमेक्स क्लब/ ओमेक्स टावर, कम्यूनीटि सेन्टर, सेक्टर-21 सी, आर. पी. एस. एसोसिएट ग्रीन वैली मार्ग, गवर्नमेंट स्कूल, लक्कड़पुर व दिनांक 11.06.2023 को नगर निगम मुख्यालय में जोन-2 के कार्यालय में कैंप लगाया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि एन.आई.टी. जोन तृतीय द्वारा भी उन्हीं के कार्यालय हितकारी चौक, सारन चौकी के सामने कैंप लगाया जा रहा है। बल्लभगढ़ जोन द्वारा दिनांक 10.06.2023 को बल्लभगढ़ जोन-1 के कार्यालय में, लोक दीप पब्लिक स्कूल, मोहना रोड़, एस.डी.एम. हिन्दू हाई स्कूल सुभाष कॉलोनी, व दिनांक 11.06.2023 को वार्ड आफिस 1-2 जल घर, सेक्टर-25 व बल्लभगढ़ जोन-2 द्वारा दिनांक 10.06.2023 को सेक्टर-3 के कम्युनिटी सेंटर और दिनांक 11.06.2023 को उमा भारती पब्लिक स्कूल, भगत सिंह कॉलोनी में आपत्तियों के निवारण के लिए कैम्प लगाया जाएगा।
वहीं ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 में 10.06.2023 को अम्बेडकर भवन, विकास नगर भारत कॉलोनी, बोहरे धर्मशाला, न्यू बसेलवा कॉलोनी, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-19, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-16, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-14, ट्यूबवेल न.-10 वार्ड कार्यालय सेक्टर-7 व दिनांक 11.06.2023 को कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-15 व सर छोटूराम लाईब्रेरी, सेक्टर-11 व फरीदाबाद ओल्ड जोन-2 द्वारा वार्ड ऑफिस सेक्टर-28, सेक्टर-37 व सूर्या विहार सेक्टर-91 के वार्ड ऑफिस में कैंप लगाया जा रहा है। नगर निगम फरीदाबाद की नई जोन चन्दावली में भी इन दोनों दिनों कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों की आपत्तियों के निवारण के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। कैम्प के दौरान प्राप्त आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही करके समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। जिस किसी के भी सम्पत्ति की डाटा में कोई आपत्ति जैसे कि नाम में बदलाव, पता, क्षेत्रफल/एरिया करैक्शन व नई सम्पत्ति कर आई.डी. बनानी है तो वह उससे संबंधित दस्तावेजों के साथ आकर अपनी आपत्ति का निवारण करवा सकता है तथा इन कैम्पों का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button