फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर लगाकर हम मानवता धर्म निभा रहे हैं: प्रधान डी.आर. चौधरी

फरीदाबाद, 14 जून  जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला टैक्स बार रूम में किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल सोशल फाऊंडेशन फरीदाबाद से अजीत सिंह पटवा, उमेश अरोड़ा एवं रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से सेक्रेटरी विजेंद्र सौरोत, सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी, रेडक्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के सभी वकीलों एवं उनके सहयोगियों ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी विशेष सहयोग किया शिविर में 69 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। उप. आबकारी एवं कराधान अधिकारी (पश्चिम) डी.एस. दहिया ने भी शिविर में आकर रक्तदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव राजेंद्र शर्मा ने की एवं समस्त कार्यकारिणी ने अपना पूर्ण सहयोग किया। जिला टैक्स बार एसोसिएशन समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। एसोसिएशन के प्रधान डी.आर. चौधरी ने आए हुए अतिथियों व रक्तवीरों का सम्मान फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
इस रक्तदान शिविर में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के उप. प्रधान राजेश गुप्ता, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कैशियर विनीत त्यागी, जॉइंट सेक्रेटरी, बृजमोहन सैनी, लाइब्रेरियन  हरिंदर फोगाट एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के तौर पर अमित कुमार, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिंदर सैनी, राकेश कुमार, एडवोकेट आर. एस.गांधी, एडवोकेट एच. एस.भाटी, एडवोकेट चौधरी बलबीर सिंह, एम. एस शेखावत, एस. के. भारद्वाज, के. के. मिश्रा, महेश शर्मा, आर.पी नागर, राजन भाटिया, प्रहलाद गर्ग, ए.के. चौधरी, अजीत भाटी, नरेश मित्तल, सुगन सिंह धन्वंतरि,  सत्यवान नरवाल, वी.पी.शर्मा, सत्येंद्र यादव, संजय लखानी, राज कुमार चौधरी, आर के गर्ग एवं  बी.एस. शेखावत कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button