जिला के गाँवों में आयोजित किये जा रहे ग्राम स्तरीय जागरूकता कैंप

कैम्पों में बागवानी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ग्राम वासियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक

फरीदाबाद, 15 जून  उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग फरीदाबाद द्वारा गांव- समयपुर, साहुपुरा, सेहतपुर व ओली मे ग्राम स्तरीय जागरूकता कैम्प आयोजित किये गये। इस जागरूकता कैम्प में गाँवों के सरपंच/पंचायत प्रतिनिधियों सहित लगभग 70 किसानों ने भाग लिया। इन जागरूकता कैम्पस में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’, ‘मेरा पानी मेरी विरासत’, ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’, ‘भावान्तर भरपाई योजना’ व विभागीय योजनाओं के पंजीकरण करने हेतू व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व जल शक्ति अभिायान के बारे मे किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उक्त कैंपस में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विस्तार पूर्वक विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बागवानी विभाग द्वारा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में जिला फरीदाबाद के सभी गांवों मे अगस्त माह जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएगें।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5 प्रतिशत सब्जियों मसालों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ देना होगा। सब्जियों एवं मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000/- रूपये तथा फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रूपये व अधिकतम 40,000/- रूपये होगी। योजना में शामिल प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाएं – ओलावृष्टि, तापमान, पाला जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग। योजना में शामिल 21 फसलें – सब्जियां सब्जियां (14)- टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी,मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी,मूली फल (5)- आम, किन्नू, बेर, अम्रूद, लीची मसाले (2)- हल्दी, लह्सुन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button