जेईई एडवांस में फरीदाबाद के नमन गोयल ने ने हासिल किया 33वां स्थान

फरीदाबाद, 18 जून। जेईई एडवांस के परिणाम में जिले के छात्र नमन गोयल ने अखिल भारतीय स्तर पर 33वां स्थान प्राप्त किया है। सेक्टर सात में रहने वाले नमन गोयल की रुचि ब्लैक होल के रहस्यों के बारे में रहती है। फ्री समय में वह खेलने या टीवी देखने की बजाय ब्लैक होल से संबंधित पुस्तकों को पढ़ते हैं। स्कूल को छोड़कर गली-मोहल्ले में कोई मित्र नहीं है। इनके पिता नवीन गोयल ने बताया कि वह फिजिक्स में रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में टाप-2 स्थान पर आ चुके हैं। कोटा स्थित एक इंस्टीट्यूट की आनलाइन कक्षाओं के जरिये इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इनकी मां दीप्ती गोयल एमएससी केमिस्ट्री और बीएड है। इनकी बेहतर तैयारी में वह भी काफी सहयोग करती हैं।

You might also like