राजेश डागर ने निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी 

फरीदाबाद, 09 जुलाई । नगर निगम फरीदाबाद के निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर आज एनआईटी विधानसभा-86 के सीएम विड़ो ऐमिनेंट पर्सन राजेश डागर और भाजपा पाली मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण डागर ने सेक्टर-28 कार्यालय पर जाकर देवेन्द्र चौघरी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राजेश डागर ने कहा कि देवेन्द्र चौधरी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि वो जमीन से जुडे नेता है तथा हमेशा युवाओं के हित में कार्य करते है। उन्होनें कहा कि वो हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है जिनके मागदर्शन में युवा हमेशा तरक्की करेगा। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आप जैसे कार्यकताओं का प्यार और आर्शीवाद इसी तरह बना रहे यही ईश्वर से कामना करता हुं।
You might also like