शहरों की नहीं गांवों की महिलाओं की भी चिंता करता है हरियाणा महिला आयोग: रेनू भाटिया
फरीदाबाद, 17 अगस्त। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया ने कहा कि शहरों की नहीं गावों की महिलाओं की भी चिंता हरियाणा महिला आयोग करता है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निपटान किया जा रहा है।
हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया आज वीरवार को गांव प्याला में महिलाओं के हेल्थ चेकअप कैंप की अध्यक्षता कर रही थी। रेनू भाटिया ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी धर्म के बेटी बहुओं की गर्भवती होने पर अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार दें। उन्होंने कहा कि उनके खाने पीने व रहने की सारी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें
घर की बहू सास की धर्म की बेटी होती है। महिला आयोग द्वारा महिलाओं के हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन गांव प्याला के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जहां यह हेल्थ चेकअप कैंप मारेंगो एशिया अस्पताल/ Marengo Asia Hospital (QRG) के चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया। महिला विशेषज्ञ डाक्टर महिमा ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं को गर्भवती महिलाओं के खाने पीने, स्वच्छ रहने और खुराक सम्बन्धित मिनरल की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।