सीईओ आशिमा सांगवान ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा

कहा, अधिकारी संबंधित विभागों स्वच्छता की नवीनतम जानकारी रखें

फरीदाबाद, 31 अगस्त। सीईओ आशिमा सांगवान ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सरकारी बिल्डिंगो और आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता की नवीनतम जानकारी रखें और स्कूल और कॉलेजों में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता अभियान को आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर अपलोड जरूर करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विद्यार्थियों को हाथ धोने, गीला सूखा कचरा अलग अलग करने और हाईजीन स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता की अपडेट जानकारी रखें। सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान आज वीरवार को अपने  में जिला फरीदाबाद में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की समीक्षा कर रही थी। आशिमा सांगवान ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत जिस विभाग को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ समय बध पूरा करना सुनिश्चित करें।
सरकार का स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य:-

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त करना तथा देश में 2041 सांविधिक कस्बों और शहरों में नगरीय ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करना है। खुले में मल त्याग की प्रथा को जड़ मूल से समाप्त करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 में पहले खण्ड स्तरीय कमेटी तत्पश्चात जिला स्तरीय कमेटी ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन कर रिर्पोट विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा सरकार को भेजेगी। जिसके उपरान्त पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों में से सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों का चयन कर जल विभाग द्वारा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को विभाग द्वारा भेजा जाएगा। जहां राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को आगामी 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता दिवस के अवसर पर मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button