पूर्व उद्योग मंत्री के कार्यालय से हुई हरिद्वार के लिए बस रवाना

नमो तीर्थ यात्रा का सिलसिला लगातार जारी

फरीदाबाद, 10 सितम्बर  पूर्व उद्योग मंत्री द्वारा अभी हाल ही में शुरू की गयी नमो तीर्थ यात्रा की मुहीम के तहत उनके कार्यालय से यात्रा पर भेजनें का सिलसिला लगातार जारी हैं, पिछले सप्ताह अयोध्या भेजनें के बाद कल रात पुन: पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से उनकी अनुपस्थिति मे उनके भतीजे अमन गोयल द्वारा तीर्थंयात्रियों कों हरिद्वार के लिए बस कों झंडी दिखाकर रवाना किया।

गौरतलब है कि नमो तीर्थ यात्रा में फरीदाबाद विधानसभा के इंदिरा कॉलोनी, ओल्ड फऱीदाबाद, बूढ़ेना गांव व विधानसभा के अलग अलग एरिया से यात्री गंगा स्नान के लिए गए जोकि पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा बस को निशुल्क भेजा गया जबकि बतौर मंत्री रहते हुए भी पिछले नो वर्षो से विपुल गोयल लोगो की सेवा करते आ रहे है और गोयल अब तक लाखो तीर्थ यात्रियों को शिर्डी, वैष्णो देवी, खाटू श्याम व अयोध्या भेज चुके हैं ।

इस मोके पर गंगा स्नान पर जाने वाले श्रद्धालुओं ने पूर्व उद्योग मंत्री को शुभकामनायें दी और गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए अपनी नमो तीर्थ यात्रा की शुरूआत की। अभी हाल ही में पूर्व मंत्री द्वारा की गयी नमो तीर्थ यात्रा की शुरुआत के लिए विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अलोक कुमार पहुँचे थे । इस मौके पर युवा नेता अमन गोयल ने सभी कों शुभकामनायें देते हुए मंगल यात्रा की कामना की। इस कार्यक्रम में पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमेन मार्किट कमेटी, मनीष राघव, कमल सैनी, कुलदीप सिंघल प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 18ए, दीपक बंसल व अन्य काफ़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button