बल्लभगढ़ में उपमंडल स्तर पर 31 अक्टूबर को लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन का आयोजन : एसडीएम त्रिलोक चंद

मंगलवार प्रातः 7:00 बजे बल्लभगढ़ में शुरू होगी रन फॉर यूनिटी मैराथन                

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 28 अक्टूबर। एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में उपमंडल स्तर पर प्रशासन  द्वारा 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में आज शनिवार मैराथन के बेहतर आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करके विभाग वार जिम्मेदारियां तय की गई। बता दें कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत मंगलवार प्रातः 7:00 से शुरू होकर बल्लभगढ़ के विभिन्न मार्गों से गुजर कर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मैराथन में विजेताओं को समापन अवसर पर ही सम्मानित किया जाएगा।  बल्लबगढ़ में होने वाली मैराथन  के आयोजन के लिए मिनी सचिवालय में एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चन्द के साथ  बैठक में प्रदेश के माननीय परिवहन मन्त्री पं मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई पं टिपरचंद शर्मा, सभी निवर्तमान पार्षद गण व भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता गण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button