महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दी सभी को बधाई – पूर्व मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद, 30 अक्टूबर।  फ़रीदाबाद के कृष्णा कॉलोनी स्लम एरिया में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर महर्षि वाल्मीकि कों पुष्प अर्पित किये व सभी क्षेत्रवासियो कों वाल्मीकि जयंती की बधाई दी। इससे पहले कॉलोनी वासियो ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओ और ढ़ोल नगाड़ो से जोरदार नारे लगाते हुए स्वागत किया। वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की हमारी भारत भूमि शुरू से ही योगी महात्माओं ओर ऋषि मुनियों की रही है और महर्षि वाल्मीकि महान थे जिन्होंने रामायण ग्रन्थ कों पहले ही लिख दिया था। पूर्व मंत्री ने कहा की महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें सद मार्ग पर चलना चाहिए |
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार और सुरजीत अधाना जिला पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल रहे। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की आज हमारे वाल्मीकि भाईयो का दबदबा पूरे हिंदुस्तान में है ओर अपनी एकजुटता के कारण समाज् के अंदर एक मजबूत स्तम्भ के तोर पर अपनी विशेष पहचान बनाये हुए है। विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की ज़ब सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी में जूझ रहा था उस दौर में भी वाल्मीकि सफाई कर्मियों ने अपने जीवन को खतरे में डाल कर देश को स्वच्छ रखने में जो योगदान दिया है उसके लिये देश की मोदी सरकार ने इन्हे कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाज़ा और ये देश हमेशा मेरे वाल्मीकि भाईयो का ऋणी रहेगा । इस अवसर पर मंदिर कमेटी संरक्षक सुभाष चौटाला, प्रधान करण सरवन, वरिष्ठ प्रधान गिरिराज, अखिलेश कुमार प्रधान आरडब्लूए, विकास, रोहित ठाकुर, नरेंद्र गिरी, जान मोहम्मद, राम नाथ, डॉ संजीत, डॉ इंद्रजीत, भगवान सिंह गोला समाज सेवक, राहुल, श्रीकांत झा, सुनीता ठाकुर, राजू गुर्जर, सतवीर, मदन, दिनेश बंसल, पूरन सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button