थाना सेक्टर-17 और पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने मार्किट में आमजन को पटाखो से होने वाले प्रदुषण, नशा के दुष्परिणाम के प्रति किया जागरुक

फरीदाबाद, 14 नवम्बर । डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ठ के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-17 प्रभारी सुरेन्द्र और पुलिस चौकी सेक्टर-16 प्रभारी नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी सेक्टर 16 फरीदाबाद में प्रवासी कामगारों को पटाखों से होने वाले प्रदुषण, नशा के दुष्परिणाम के प्रति जागरुक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-17 व पुलिस चौकी सेक्टर-16 प्रभारी ने अपनी टीम के साथ सब्जी मंडी सेक्टर-16 में आमजन को पटाखो से होने वाले प्रदुषण, महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है। साथ ही पुलिस टीम ने नशा के मामले में संलिप्त आरोपियो की भी चेतावनी दी, नशा ना बेचने की हिदायत देते हुए आमजन को कहा की अगर कोई व्यक्ति नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पटाखे बेचने वालो के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखे ना चलाने के लिए आमजन से अपील की है। इसके साथ महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जगरुक करते हुए लोगो को बताया कि अगर किसी भी महिला/लडकी का रास्ते में आते जाते समय किसी के द्वारा पिछा, छेडछाड या भद्दे कमेंट पास करता है तो तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर सूचना दे। आपकी तुरंत पुलिस के द्वारा सहायता की जाएगी। अगर आपके आस पास कोई व्यक्ति या औरत नशा तस्करी करती है तो नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना दे।

Related Articles

Back to top button