सैन्य एवं अर्घसैनिक बल कल्याण् ट्रस्ट ने नवनियुक्त ईएसएम सीएसडी कैटीन मैनेजर को ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद, 03 दिसम्बर सैन्य एवं अर्घसैनिक बल कल्याण् ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सतिंदर दुग्गल, पूर्व सैनिक, विंग कमांडर ने अन्य पूर्व सैनिको जिसमें कैप्टेन सुमेर सिंह ,सूबेदार फिरे सिंह,सार्जेंट बीरेन्दर,सूबेदार धरम पाल शर्मा,सूबेदार सतीश,सूबेदार मेजर सालिगराम,सूबेदार उदय सिंह,सूबेदार त्रिलोक अधाना,सूबेदार पूह सिंह,सूबेदार किरण चंद नागर , हवलदार करतार सिंह नागर के साथ मिलकर कैंटीन मेनेजर ईएसएम सीएसडी सेक्टर-16 की पोस्ट पर पदस्थ होकर आए पूर्व कर्नल भगवानदास का स्वागत किया और उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सतिंदर दुग्गल ने कहा हम नए कैंटीन मेनेजर की पोस्ट पर पदस्थ होकर आने पर उनका स्वागत करते है व साथ ही दिल्ली एरिया के प्रशासन का भी धन्यवाद जिनके प्रयासों से आप यहाँ पदस्थ हुए. आपसे कुछ अपेक्षाए है जिन्हें आपके समक्ष रखने के लिए हम उपस्थित हुए हैं. जब भी कैंटीन में ग्रोसरी व् शराब के नए स्टॉक के आने पर बिक्री शुरू होती है तो उसके एक या दो दिन पहले कृपया कुछ नंबर्स पर यह मेसेज डाल दे ताकि दूर दूरस्थ सेक्टर्स,कालोनियों व गावों से आने वाले लोगों को असुविधा न हो. इसके लिए आप 96432 68316 व् ऐसे कई और साथियों द्वारा चलाये जा रहे सोशल मीडिया ग्रुप पर मेसेज डाल दे ताकि वो इसे आगे भेज सके. अगर ईएसएम सीएसडी कैटीन का इस उदेश्य के लिए कोई ऐसा ग्रुप है (जैसा की हमें मालूम हुआ है) तो उसमे सभी आम्र्स,रैक, एरिया के साथियों को बिना भेद भाव, दवेष, पूर्वाग्रह इत्यादि की भावना के जोड़ा जाये व् ऐसे कई ग्रुप बनाये जाये क्यूंकि अब एक वाटस एप ग्रुप में 1024 सदस्य तक हो सकते हैं व् अब तो कम्यूनिटी भी बनाई जा सकती है। आप ईएसएम सीएसडी का फेसबुक पेज भी बनाकर उसमें जानकारी डाल सकते है। आप समय समय पर ग्रोसरी व शराब के आईटम पर फ्री गिफ्टस व ऑफर की जानकारी भी डाल सकते है जो अभी तक नहीं मिल रही है। जिसके बारे में कई शिकायतें भी आ रही है।

Related Articles

Back to top button