क्राइम ब्रांच एनआईटी ने आरोपी को स्कूटी पर शराब तस्करी करते किया काबू, 2 पेटी देशी शराब बरामद

फरीदाबाद, 06 जनवरी। डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने शराब तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गगन उर्फ गग्गा है जो फरीदाबाद के एनआईटी एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी पर शराब तस्करी करते एस्कॉर्ट हॉस्पिटल कट के पास से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई।

आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा। इसके पश्चात उसे कोतवाली थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में आसपास के ठेकों से शराब इकठ्ठी करके बेचने का काम करता है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत के आदेश अनुसार आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button