जाट समाज फरीदाबाद करेगा सर छोटू राम जयंती पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित

फरीदाबाद : जाट समाज फरीदाबाद सर छोटू राम जयंती पर 11 फरवरी को हरियाणा शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के दसवीं क्लास के जिले के उन सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा जिन छात्र-छात्राओं  ने अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह जानकारी देते हुए जाट समाज के महासचिव एच.एस. मलिक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को जाट समाज ने सम्मानित करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि हालांकि सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों, मुख्य अध्यापकों तथा मैनेजमेंट के पदाधिकारी को सूचित कर दिया है । उन्होंने आग्रह किया कि यदि फिर भी कोई स्कूल अपने छात्र छात्राओं का नामांकन करने में रह गया है तो वह 2 फरवरी तक अपने छात्र छात्राओं के नाम किसान भवन सेक्टर-16  फरीदाबाद के कार्यालय में दर्ज करा दें। उन्होंने बताया कि नामांकन दर्ज कराते समय छात्र या छात्रा का आधार कार्ड,  दसवीं क्लास की मार्कशीट की फोटो कापी तथा स्कूल के मुखिया की ओर से लेटर पैड पर लिखकर भेज दें,  ताकि जाट समाज संस्था उनके अनुमोदन को स्वीकार कर सके।

Related Articles

Back to top button