कचरा प्रबंधन नहीं करने वालों पर निगम की कार्यवाही जारी

फरीदाबाद।  ठोस कचरा प्रबंधन निगम 2016 में दी गई जिम्मेदारियांें का पालन नहीं करने वालों पर नगर निगम फरीदाबाद अब सख्त हो गया है। शहर की सफाई व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने यहां ठोस कचरा प्रबंधन निगम की पालना सुनिश्चित करे। वीरवार को नगर निगम की टीम ने सेक्टर-16 स्थित  ओम स्वीटस एवं सागर रतना रेस्टोरेन्ट पर नियमों की अवहेलना के चलते 25-25 हजार रूपये प्रत्येक रेस्टोरेन्ट पर जुर्माना लगाया गया।

नगर निगम फरीदाबाद के स्वच्छता शाखा की टीम के सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र खटटर एवं कनिष्ठ अभियन्ता हर्ष कुमार, महेश कुमार, अजायब सिंह, अरूण ढाका ने यह कार्यवाही की।

सहायक अभियन्ता ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ प्रतिदिन जोनों में  स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों की जांच कर रहे है। जांच के दौरान नियमों की पालना सुनिश्चिित नहीं पाये जाने पर संबंधित का चालान किया जा रहा है। साथ ही कचरा प्रबंधन के निर्देश भी दिए जा रहे है।
नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त महोदया ए मोना श्री निवास द्वारा बार-बार बल्क वेस्ट जनरेटरों के मालिकों से अपील की जा रही है कि वे नियम के तहत अपने कचरे का निस्तारण अपने ही परिसर में करने की व्यवस्था करे।

इससे फरीदाबाद के कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी तथा बंधवाड़ी में कचरे को खत्म करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार औसतन 50 से 55 प्रतिशत कचरा बल्क वेस्ट जनरेटरों का होता है। सरकार द्वारा लागू ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पादकों को अपने कचरे का निष्पादन स्वयं करना जरूरी है। इसके लिए गीले, सूखे व हानिकारक कचरे को अलग-अलग किया जाए। नियमो की अवहेलना करने पर जुर्माने का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button