फरीदाबाद में युवक पर चाकू से हमला:मीट की दुकान पर दो युवकों में हुई बहस

फरीदाबाद जिले के मुजेसर इलाके में मीट की दुकान पर काम करने वाले दो युवकों में झगड़ा हो गया। मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया] जिसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सरकारी अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय सोनू पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह वीरवार की दोपहर में मुजेसर इलाके में स्थित मीट की दुकान पर काम कर रहा था। उसी के साथ काम करने वाले दूसरे युवक आदित्य उर्फ छोटू से किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस–बहस में आदित्य ने मीट काटने वाले चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू उसकी जांघ में लगा। इसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई है।

घटना के बाद उसने फोन कर जानकारी अपने भाई अशोक को दी जिसके बाद उसका भाई अशोक दुकान पर पहुंचा और उसे लहूलुहान हालत में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में पहुंचा जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। सोनू ने बताया कि वह शादीशुदा है उसकी दो छोटी छोटी बेटियां हैं। सोनू ने बताया की आदित्य उसे चाकू मारने के बाद मौके से भाग गया । फिलहाल उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है।

You might also like