डेंटल इंप्लांट्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

फरीदाबाद। सेक्टर 15 में डेंटल इंप्लांट की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर पुनीता दुग्गल आहूजा द्वारा आयोजित फऱीदाबाद व दिल्ली के डेंटल डॉक्टर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में व्याख्या के साथ-साथ हैंड्स ऑन अनुभव का भी आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर पुनीता दुग्गल आहूजा ने बताया की शरीर को स्वस्थ, तंदुरुस्त, निरोग रखने, पेट के रोगों को दूर रखने व किसी भी खाने, फ़्रूट व ड्राई फ़्रूट को ठीक से चबाने में मुँह में सभी दांतों का मौजूद होना व मज़बूत होना बहुत ही आवश्यक है

.उन्होंने बताया की जब भी कभी मुख में एक या दो दांत दर्द या किसी अन्य कारण से निकालवा दिये गये हों या गिर गये हों तो ना सिर्फ़ व्यक्ति के मुँह के आकार कमी आ जाती है बल्कि चेहरे की चमक भी कम पड़ जाती है व चेहरा उम्र के पहले ही ढला हुआ सा प्रतीत होने लगता है.

उन्होंने यह भी बताया की एक भी दांत की कमी के कारण खाने को ठीक से भी चबाया नहीं जा सकता जिसके कारण व्यक्ति को कई तरह के रोग भी लग जाते हैं व इसलिए मुँह में ग़ैर मौजूद किसी भी दांत के स्थान पर तुरंत दूसरा दांत डेंटल इंप्लांट द्वारा लगा लेना चाहिए।

You might also like