क्लब की गतिविधियां को बढ़ाने से जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद : लायन एनके गुप्ता
फरीदाबाद। लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ए-1, रिजन-3 के 13 क्लबों की संयुक्त शपथ समारोह सेक्टर-31 स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत लायन के एम गोयल(पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर) ने दीप प्रज्जवलित करके की। समारोह में मुख्य अतिथि और शपथ अधिकारी लायन एनके गुप्ता, जिला गवर्नर ने इस संयुक्त शपथ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्लब की सेवा गतिविधियों को बढ़ाने की अपील की ताकि हम जरूरतमंदों तक पहुंच सके और उनकी मदद कर सके। उन्होंने क्लब का उद्देश्य समाज सेवा है और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर क्लब कार्य कर रहा है। लायन टीपीएस खिल्लन, चेयरमैन डीजी हनी कमेटी, लायन केएम गोयल, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर, लायन प्रदीप सिंघल,पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर, लायन ओंकार ङ्क्षसह, रेनू प्रथम वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर, लायन संदीप कुमार, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर ने इस शपथ समारोह में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढाई और सभी को शुभकामनाएं दी।
इस शपथ समारोह के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई थी, जिसमें लायन आरके जगगी (चेयरमैन, ज्वाइंट इंस्टालेशन), लायन आर के चिलाना (चेयरमैन, रिसेप्शन कमेटी), लायन सतीश परनामी (को-चेयरमैन), लायन एसएम नाग पाल (को-चेयरमैन), लायन सुनील अग्रवाल (को-चेयरमैन), लायन आरके गुप्ता (एमओसी-डिस्टिक प्रिंसिपल कैबिनेट सेक्रेटरी), लायन राजन भाटिया (चेयरमैन हॉस्पिटैलिटी कमेटी), लायन महेश बंगा (चेयरमैन प्रोटोकॉल), लायन विनय गुप्ता (चेयरमैन रजिस्ट्रेशन कमेटी) लायन जयदीप कत्याल (चेयरमैन, फाइनेंस कमेटी) जिनके लगातार प्रयासों से यह संभव हो पाया। कार्यक्रम के दौरान संगीत और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें
इस शपथ समारोह में लायन आदित्य वर्मा, अध्यक्ष, फरीदाबाद, लायन प्रदीप कुमार गर्ग, अध्यक्ष, फरीदाबाद ओल्ड, लायन वैश, अध्यक्ष, फरीदाबाद सेंट्रल, लायन योगेंद्र तेवतिया, अध्यक्ष, फरीदाबाद डैफोडिल, लायन विजेंदर गर्ग, अध्यक्ष, फरीदाबाद सिटी, लायन रमन ग्रोवर, अध्यक्ष, फरीदाबाद लेक सिटी, लायन डॉ. सोनिया भाटिया, अध्यक्ष, फरीदाबाद मैत्री, लायन सुरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, फरीदाबाद एवरशाइन, लायन महेश चंद अग्रवाल, अध्यक्ष, फरीदाबाद ग्रेटर, लायन आर ए सिंगला, अध्यक्ष, फरीदाबाद लोटस, लायन आर पी हंस, अध्यक्ष, फरीदाबाद कियान, लायन एस के खन्ना, अध्यक्ष, फरीदाबाद हमदर्द, लायन मुकेश जैन, अध्यक्ष, फरीदाबाद ग्रेटर यूथ और सैकड़ों लायन सदस्यों ने भाग लिया और इसकी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन जेएल माहेश्वरी, लायन जगदीश अग्रवाल, लायन एसके मड होक,लायन विजय बुद्धिराजा, लायन नर्गिस गुप्ता, लायन अनिल अरोड़ा, अनिल एमएल अरोड़ा, लायन बीएम शर्मा ने सभी क्लब के अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रवीन पाल हास्य कवि ने सभी को खूब हंसाया और उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। मंच संचालन लायन आरके गुप्ता ने किया, जबकि वोट ऑफ थैंक्स लायन आरके चिलाना, चेयरमैन रिसेप्शन कमेटी ने किया व सभी को फैलोशिप एवं खाने पर आमंत्रित किया। कार्यक्रम में दिल्ली, पलवल, सोहना, गुरुग्राम, यमुनानगर के अलावा फरीदाबाद के सभी लायंस का धन्यवाद किया।