विनेश फोगाट के कोच और फिजिशियन ने किसके कहने पर साजिश रची इसकी जांच हो-हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि देश की बेटी विनेश फोगाट जिसने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंचकर देश व तिरंगे का आन-बान व शान को विश्व में बढ़ाया है

उस बेटी के साथ जो साजिश रचि गई हैं उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जांच की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि विनेश का कोच और फिजिशियन क्या कर रहा था और इससे भी बड़ी बात यह है कि इन दोनों को भारत सरकार ने रखा था विनेश के साथ।

पूरी दुनिया ने देखा कि कोच और फिजिशियन इस घटना की ठीक से रिपोर्ट तक दुनिया के सामने नहीं रख पा रहे हैं। विनेश फोगाट का डिस्क्वालिफाई होना विनेश का नहीं तिरंगे का अपमान है इसलिए इसकी जाँच जरूरी है।

विनेश के कोच और फिजिशियन पहले तो वजन बढऩे के दोषी हैं उसके बाद रातभर वजन कम न कर पाने के दोषी हैं जबकि दुनिया के सभी कोच और फिजिशियन कह रहे हैं कि रातभर में वजन कम किया जा सकता था।

You might also like