शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी एसी नगर फरीदाबाद का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर गस्त के दौरान राम धर्मकांटा नज्दीक डीलाईट होटल के पास के काबू किया है।
आरोपी से 72 अध्धा शराब मस्ताना बरामद की गई है। जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।