फरीदाबाद पुलिस ने जुआ खिलाने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर, 11840/-रु किए बरामद

फरीदाबाद- बता दे कि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने जुआ खिलाने वालो 3 आरोपियो को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोनू कुमार (21) डी.सी. पार्क दयाल नगर, मकसूद गांव धौज तथा अजय खजुर्का गांव पलवल का रहने वाला है। मोनू को दयाल नगर से 10070/-रु सहित, मकसूद को गांव धौज एरिया से 750 रुपए तथा अजय को गांव पाली से 1020/-रु सहित काबू किया गया है।

गिरफ्तार सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियो के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

You might also like