Faridabad : एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से बसपा-इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को विभिन्न नेताओं व विभिन्न समाजों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। आज जनसमर्थन अभियान के दौरान नगेेंद्र भड़ाना को रामगढिय़ा सोसायटी, कश्यप समाज, गुरुद्वारा कलगीदर सभा, जट सिख सभा, समस्त पंजाबी कालोनी सरदारी सहित प्रजापति समाज ने भी एक स्वर में अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
नगेंद्र भड़ाना द्वारा एनआईटी विधानसभा के सेक्टर-52, गौंछी, जीवन नगर, नंगला रोड, जवाहर कालोनी, गुरुद्वारा रोड, साठ फुट रोड व सारन गांव में किए गए अपने जनसंपर्क अभियानों के दौरान उक्त समाजों ने नगेंद्र भड़ाना को अपना समर्थन देने की घोषणा की। जवाहर कालोनी गुरुद्वारा रोड पर जट सिख समाज द्वारा आयोजित समर्थन सभा में बोलते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि सिख समाज ने जो सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर मेरा सम्मान किया है मैं सिख समाज की इस पगड़ी पर कभी आंच नहीं आने दूंगा।
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम में इनेलो की महिला प्रधान जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टी ही सिख समाज की विरोधी है तथा कांग्रेस पार्टी व भाजपा पार्टी सिख समाज का उत्पीडन व अपमान किया है, जिसे सिख समाज कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि अब सिख समाज बसपा-इनेलो गठबंधन की तरफ देख रहा है तथा आगामी विधानसभा चुनावों में सिख समाज की सभी वोटें बसपा-इनेलो गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह ‘चश्मे’ पर जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में इनेलो जिला प्रधान जगजीत कौर पन्नू, हल्का सरदार कुलदीप सिंह, पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, सरदार आत्मा सिंह, स सतपाल सिंह, स लैंबर सिंह, स चरनजीत सिंह चन्नी, स मंगल सिंह, स सुखदेव सिंह, स जोगा सिंह, स बलजीत सिंह, स गुरुप्रीत सिंह, प्रजापति समाज से विजय सिंह गोला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।