दयानन्द स्कूल सेक्टर-10 में पंजाबी फेडरेशन द्वारा लगाया गया स्वास्थय जांच शिविर

फरीदाबाद। दयानन्द स्कूल सेक्टर-10 में पंजाबी फेडरेशन के प्रधान वासुदेव अरोड़ा व समाजसेवी संतोष नायक द्वारा इन्दप्रस्थ अपोलो अस्पताल,कलाऊडनाईन अस्पताल,कलोव डेन्टल अस्पताल,क्रिस्टल विजय अस्पताल,वृक्षकल्पा आर्युवैदिक एवं पंचकरमा अस्पताल,मैक्स लैब यूनिट ऑफ मैक्स अस्पताल के सहयोग से स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थय जांच शिविर में काबिल व अनुभवी डाक्टरों जिसमें डॉ अखिलन,डॉ श्रवण,डॉ मनीषा,डॉ अनिता,डॉ राशि जैन द्वारा लोगों की जंाच की गई। इस मौके पर वासुवेदव अरोड़ा ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है।

मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते है। संतोष नायक ने कहा कि वह समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर में अपना सहयोग देते रहते है ताकि लोगों की मदद हो सके। उन्होनें कहा कि बिमारियों को अपने शरीर से खत्म करना है तो प्रात: के समय घूमना आवश्यक है।

तभी हमारे शरीर में होने वाली बिमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर दीपक कालरा, राकेश खेड़ा,रमेश मक्कड़,अरिंदम बाबा,एस के मुंजाल,अशोक भैया सहित कई लोग मौजूद थे।

You might also like