इनसो जिलाध्यक्ष रविकंात मुदगिल(शर्मा) हुआ लापता
फरीदाबाद। सेक्टर-7 पुलिस चौकी में मयूर मुदगिल निवासी सेक्टर-7सी द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि उनका भाई रविकांत मुदगिल(शर्मा)जोकि वर्तमान में इनसो फरीदाबाद जिलाध्यक्ष है
बीते बुधवार तारीख 13.11.2024 को घर से सूरजकुण्ड रोड़ पर गार्डन में जाने की बात कहकर गया जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं लग पा रहा है। फोन भी उसका बंद आ रहा है
यह भी पढ़ें
और हैरानी की बता है कि उसकी गाड़ी भी घर पर खड़ी है जबकि वह रोजाना गाड़ी से आता जाता था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।