गुरूनानक देव जी के प्र्रकाशपर्व पर गुरूद्वारा श्री महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में  शब्द कीर्तन का आयोजन

फरीदाबाद। गुरूद्वारा श्री महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में गुरूनानक देव जी के प्र्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे भक्तों जिसमें मुख्य रूप से  धीरज वधवा,सोनू शर्मा,नन्नू शर्मा,टीटू मटके वाला,मुकेश गिरधर,श्ंाकी चावला,हरिकिशन अरोड़ा,राजेश तनेजा,अनिल वर्मा,भाग आंटी,सीमा शर्मा,

शोभा गिरधर,सुनीता सैनी,सुमन अरोड़ा व समस्त महिला मण्डल ने सुखमणी साहब के पाठ में भाग लेकर गुरूद्वारे में माथा टेका और लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर वाहे गुरू जी का खालसा,वाहे गुरू जी फतह और बोले सोनिहाल के धार्मिक नारो से पूरे महावीर नगर का वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि  गुरू नानक देव जी ने अपने पूरे जीवन में  शांति,सामाजिक न्याय,समानता और सौहार्द का संदेश समाज को दिया था। उन्होनें कहा कि गुरू नानक देव जी मानवता से संबधित थे और अन्याय के विरूद्व लडऩे में उनकी शिक्षा हमें प्रेरणा देती है। उन्होनें लोगों से आग्रह किया कि वे गुरू नानक देव जी के उच्च विचारों का अनुसरण करें।

You might also like