09 से 11 दिसंबर को आयोजित होगा तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव: उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पान्डूरंग ने वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी उपायुक्तों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश प्रत्येक प्राणी के लिए है। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का स्वरूप प्रदान किया जाए।

उन्होंने वीसी के माध्यम से जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से गीता मनीषी व कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार गीता महोत्सव में राज्य उड़ीसा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तंजानिया भागीदारी देश रहेगा। महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र के 48 कोस में लगभग 182 मंदिरों-तीर्थों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी ताकि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त विक्रम सिंह ने गीता जंयती को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। डीसी ने कहा है कि जिला में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों के साथ-साथ सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन के साथ किया जाएगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें गीता मनीषी गीता के महत्व पर अपना व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोक उच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन 11 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

डीसी ने कहा कि ने शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है ताकि जिला में गीता जयंती के रंग में रंगा नजर आए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज,  सीटीएम अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, आरटीओ सचिव मुनीश सहगल, रेड क्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

You might also like