विधायक धनेश अदलखा के कार्यालय में लगाया गया शिविर

फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा के कर्मठ व जुझारू विधायक धनेश अदलखा के कार्यालय 1 नंबर डी ब्लॉक निकट हार्डवेयर चौक पर सामान्य सेवा केन्द्र का शिविर लगाया गया। यह शिविर 25 नवंबर 2024 तक सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक चलेगा। आज लगभग 70-80 लोगों की बुढ़ापा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन,आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र से संबधित शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उसे मौके पर निपटाया गया। शिविर में 7 नई पेंशन बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया गया।

इस मौके पर पहुंचे लोगों ने विधायक धनेश अदलखा का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक वाकई में सराहनीय काम कर रहे है । उन्होनें कहा कि एक छत के नीचे इस तरह के शिविर  लगाने से लोगों की परेशानियां खत्म होगी और उन्हें इधर उधर अधिकारियों के पीछे भटकना नहीं पड़ेगा।

इस अवसर पर भाजपा एनएच मण्डल के महामंत्री सुनील ग्रोवर ने बताया कि बडखल विधायक धनेश अदलखा जी जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और उन्होनें हर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है कि जनता जर्नादन की छोटी से छोटी समस्या का निदान करें और मेरे पास शिकायत आई तो खैर नहीं। सुनीत ग्रोवर ने बताया कि उन्होनें कहा वैसे तो नगर निगम मेें भी समाधान शिविर लगाए जा रहे है जनता वहां भी जाकर अपना काम करवा सकती है।

You might also like