वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद: बता दे कि शिकायतकर्ता करन प्रताप सिंह वासी कृष्णा कालोनी सेहतपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 दिसम्बर 2023 को रात को डयूटी से आने के बाद मोटरसाइकिल को घर पर खडा किया था। जो सुबह नही मिली। जिसके संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी को थाना पल्ला के 13 नवम्बर के अवैध हथियार के मामले में सोर्स के रुप में गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा हुआ था।

जिसको पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर मोटरसाइकिल को आरोपी के घर के पास से बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार सिंह मूल रुप से बिहार के जिला सीतामडी के गांव कोईरिया पिपरा का रहने वाला है। वर्तमान में ओम इन्कलेव पार्ट 2 पल्ला फरीदाबाद में रह रहा है।

पूर्व रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर अवैध हथियार का 1 व जुआ के 5 मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

You might also like