आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद। सेक्टर-65 स्थित साहुपुरा में आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में रविवार को एक विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा रक्तदान कर दूसरे लोगों के जीवन को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर वीजीटेक आई केयर सेंटर जसोला, दिल्ली सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद तथा सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज की टीमों ने यहां पर आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा इस मौके पर जिन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन की जरूरत थी उनका चयन भी निशुल्क लैंस वाले ऑपरेशन के लिए किया गया।

इस कैंप के मुख्य आयोजक एवं आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने बताया कि इस आयोजन को प्रत्येक वर्ष प्रमुख शिक्षामित्र चौधरी टैक्स सिंह डागर की स्मृति में आयोजित किया जाता है तथा पिछले 17 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहे इस आयोजन में प्रत्येक वर्ष सैकड़ो लोगों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन भी विजिटेक आई केयर सेंटर जसोला में निशुल्क श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में कराए जाते हैं। इस शिविर में लगभग 160 लोगों को आपरेशन के लिए चयन किया गया। इनके आने-जाने व भोजन आदि की व्यवस्था श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट तथा प्रगतिशील किसान मंच द्वारा की जाएगी। साथ ही आज आयोजित रक्तदान शिविर में 60 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

श्री डागर के अनुसार चौधरी टेकराम डागर की यह सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे के लिए काम करना चाहिए, तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है और वह आज भी अपने पिताजी के दिखाएं इसी रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी टेकराम डागर की प्रेरणा से ही उन्होंने आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान की स्थापना थी कि ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो सके और अब प्रत्येक वर्ष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर के माध्यम से वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से सत्यवीर डागर समाज कल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं वह अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को सबसे ज्यादा जरूर बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की है और यह दोनों ही चीज चौधरी सत्यवीर डागर अपने पिताजी के नाम को आगे रखकर समाज को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के लोगों को समझ में आगे रखकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है और उसमें सत्यवीर डागर जैसे समाजसेवियों का सहयोग प्रशंसनीय है।

इस मौके पर क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सैकड़ो लोगों ने सर्किट की तथा चौधरी टेक राम डागर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर विंग कमाण्डर एस.एस.मान, कर्नल गोपाल सिंह, एसीपी प्रीतपाल, धर्मपाल यादव, एच.एच. मलिक, मास्टर ब्रजलाल, सतीश फौगाट, एडवोकेट एस.एस.चौधरी, रमेश चौधरी, जगबीर सिंह, मोहन रावत, सुभाष, अजय चावला, मकरद शर्मा, लक्ष्य डागर, प्रदीप डागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You might also like