राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

Organization of blood donation camp at Government Girls Senior Secondary School, Jacobpura, Gurugram.गुरुग्राम । आज दिनांक 25 नवम्बर 2024 सोमवार को शहर में विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अगुवाई में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 37 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में पहुंचे अतिथियों ने सभी को समय-समय पर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।

जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार के सहयोग से लगाए गया शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक गुरुग्राम मुकेश शर्मा पहलवान द्वारा किया गया। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक परोपकार कार्य है मैं भी हर वर्ष रक्तदान करता हूं और आज मैं इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर बहुत खुश हूं कि इस तरह के नेक एवं परोपकार कार्य स्कूलों में गुरुजनों के आशीर्वाद से हो रहे हैं। और बच्चे भी इस चीज से प्रेरणा ले कि भविष्य में वह भी इस तरह के परोपकार कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें शिविर के आयोजकों का मैं तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद करता हूं ।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कमलेश शास्त्री व सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी विकास कुमार रहे।
कमलेश शास्त्री ने रक्तदान महादान के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान जरुर करना चाहिए।
सचिव रेड क्रॉस विकास कुमार ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए बोला कि रक्तदान से शरीर का रक्त शुद्ध होता है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए।
सुशील कण्व अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार वर्ष भी परोपकार कार्य करते हुए रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक अध्यापक एवं रक्तदाताओं ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। नवीन भारद्वाज , योगेंदर , योगेश कुमार , डॉक्टर ओमबीर यादव, बिंदु दक्ष, सीमा रानी, रीना, समेत अनैक शिक्षक शिक्षिकाओं व पूर्व छात्राओं ने रक्तदान किया । यहां 37 यूनिट रक्तदान हुआ। प्राचार्य सुशील कणवा अपने जन्मदिन पर हर साल 25 नवम्बर को विद्यालय में रक्तदान शिविर लगवाते हैं। सभी अतिथियों ने छात्राओं को अच्छा खान-पान के लिए प्रेरित किया, ताकि वे समय-समय पर रक्तदान कर सकें। खुद भी तंदुरुस्त रह सकें।

रक्तदान शिविर में रेड क्रॅस सोसायटी की ओर से कैम्प संचालक कविता सरकार के अलावा रक्त दान सिविल अस्पताल की ब्लड टीम से सुलक्षणा आदि एवं दिल्ली ब्लड बैंक का आदि का विशेष योगदान रहा।

You might also like