वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस चौकी पाली में हिमांशु गांव शाहसनी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल वासी SGM नगर ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से कम्पनी प्रो0 ग्रेसिव टुल पाली में नौकरी करने जाता है। कम्पनी से छुट्टी होने के बाद बाहर आने पर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल नही मिली जिसके संबंध में थाना डबुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
अपराध शाखा उंचा गांव टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को माननीय अदालत से थाना डबुआ के चोरी के मुकदमें में पुलिस प्रोडक्शन पर लिया गया है। आरोपी सलमान गांव खंदावली का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में मोटरसाइकिल को ट्रास्पोर्ट नगर सेक्टर-58 एरिया से बरामद कराई है।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर 3 मामले वाहन चोरी के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।