हर बच्चे में छिपी होती है प्रतिभा : उपायुक्त, बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मंच प्रदान करता – डॉ सुषमा गुप्ता

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ - पहले दिन करीब बारह सौ विद्यार्थियों ने दिखाएं प्रतिभा के जौहर

रेवाड़ी: छात्र जीवन व्यक्तित्व निखार का स्वर्णिम काल है, हर बच्चे में प्रतिभा भी होती है, जिसे पहचान कर मंच प्रदान करना शिक्षकों, अभिभावकों तथा संगठनों का नैतिक दायित्व है। ये विचार जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष तथा जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आज बाल भवन में व्यक्त किए। वे यहां तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के उद्घाटन सत्र पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

समारोह की अध्यक्षता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की मानद महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता ने की और कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी के कर कमल से पुरस्कार दिए जाएंगे । नूंह से पधारे समाजसेवी जीएस मलिक ने विशिष्ट अतिथि तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्री अभिषेक मीणा, उपायुक्त एवं प्रधान, जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी द्वारा 118 ज़िला स्तरीय बाल महोत्सव के दौरान प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया व आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी को ज़िला स्तरीय बाल महोत्सव के दौरान ओवर ऑल ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया ।

महोत्सव के उद्घाटन के बाद प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला उपयुक्त श्री मीणा ने चारों मंचों पर चल रही प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर प्रतिभागियों तथा प्रभारियों को शुभकामनाएं दीं। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. गुप्ता ने राज्यपाल कल्याण परिषद् के उद्देश्यों को मुताबिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई। विशिष्ट अतिथि श्री मलिक ने परिषद को इक्यावन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। परिषद से जुड़े समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता ने परिषद् की कुशल प्रबंधन एवं संजीदा मेजबानी को सराहा। स्वागताध्यक्ष के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव ने तीन दिवसीय महोत्सव की रिपोर्ट, प्रबंधन, ठहराव व्यवस्था तथा प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए शाब्दिक अभिनंदन किया। उद्घाटन सत्र में अनेजा पब्लिक स्कूल का समूह नृत्य तथा मानवी भारद्वाज का शास्त्रीय गायन खूब जमा।

बाल महोत्सव के पहले दिन चार मंचों पर ग्रुप डांस, सोलो डांस, देशभक्ति समूह गान, बेस्ट ड्रामेबाज, क्विज, पोस्टर मेकिंग तथा स्केचिंग ऑन द स्पॉट में करीब एक हजार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस अवसर पर जिला स्तर पर बाल उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले करीब एक दर्जन स्कूलों के विजेताओं के अलावा आरपीएस रेवाड़ी को ओवरऑल ट्रॉफी से नवाजा गया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संयोजन में आयोजित उद्घाटन सत्र तथा चारों मंचों पर आठ विद्यार्थियों ने ही मंच संचालन का दायित्व संभाला।

इस अवसर पर परिषद के राज्य मुख्यालय से बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक, गुरुग्रांम मण्डल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, मण्डल बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद खुशमेनद्र, सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव, परिषद की जिला इकाई से जुड़े समाजसेवी विनयशील गोयल, नवीन सैनी, मुकेश भट्टेवाले, मनोज यादव, दीपा भारद्वाज, विक्रम यादव डॉ हरिप्रकाश, डॉ ज्योत्सना, अजमेर गोदारा, श्री सत्यवीर नाहड़िया आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1.राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की उद्घाटन के पहले दिन की विभिन्न गतिविधियों के छायाचित्र
2. पहले दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार से है
समूह देशभक्ति गान के द्वितीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम यमुनानगर, द्वितीय करनाल, तृतीय रेवाड़ी जिला की टीम विजेता रही।

समूह देशभक्ति गान के तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम अंबाला , द्वितीय करनाल, तृतीय रेवाड़ी जिला की टीम विजेता रही।
एकल नृत्य के तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम रेवाड़ी, द्वितीय करनाल, तृतीय कैथल जिला की टीम विजेता रही।
एकल नृत्य के चतुर्थ ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय रेवाड़ी, तृतीय जींद जिला की टीम विजेता रही।
प्रशनोत्री प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम रोहतक, द्वितीय कैथल, तृतीय जींद जिला की टीम विजेता रही।
प्रशनोत्री प्रतियोगिता के चतुर्थ ग्रुप में क्रमश: प्रथम हिसार, द्वितीय झज्जर, तृतीय गुरुग्राम जिला की टीम विजेता रही।
स्केचिंग ऑन दा स्पॉट के द्वितीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय रेवाड़ी, तृतीय रोहतक जिला की टीम विजेता रही।
स्केचिंग ऑन दा स्पॉट के तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय पानीपत, तृतीय महेंद्रगढ़ जिला की टीम विजेता रही।
स्केचिंग ऑन दा स्पॉट के चतुर्थ ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय महेंद्रगढ़, तृतीय अंबाला जिला की टीम विजेता रही।

पोस्टर मेकिंग के द्वितीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय रेवाड़ी, तृतीय महेंद्रगढ़ जिला की टीम विजेता रही।
पोस्टर मेकिंग के तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय पलवल, तृतीय यमुना नगर जिला की टीम विजेता रही।
पोस्टर मेकिंग के चतुर्थ ग्रुप में क्रमश: प्रथम महेंद्रगढ़, द्वितीय अंबाला, तृतीय जींद जिला की टीम विजेता रही।
बेस्ट ड्रामेबाज़ प्रथम ग्रुप में क्रमश: प्रथम गुरुग्राम, द्वितीय झज्जर, तृतीय रेवाड़ी जिला की टीम विजेता रही।
समूह नृत्य तृतीय ग्रुप में क्रमश: प्रथम हिसार, द्वितीय महेंद्रगढ़, तृतीय झज्जर जिला की टीम विजेता रही।

You might also like