केन्द्र सरकार ने मुनाफे में चल रहे चण्डीगढ़ बिजली निगम को बेचने के विरोध में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन:
फरीदाबाद: ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर यूनियन (सम्बंधित इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) ने कर्मचारियों एवं कंज्यूमर के विरोध के बावजूद बिजली निगम के निजीकरण करने की हठधर्मिता के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया।
फरीदाबाद में गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली संशोधन बिल संसद में पारित हुए बिना ही केन्द्र शासित प्रदेशों के बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में सरकार ने यूटी चंडीगढ़ के बिजली विभाग को कोलकाता की एक निजी कंपनी को सौंप दिया है।
चंडीगढ़ का बिजली विभाग लगातार मुनाफे में चल रहा है। वर्ष 2023 -24 में चंडीगढ़ के बिजली विभाग ने 158 करोड़ रु का मुनाफा कमाया है, चंडीगढ़ का लाईन हानियां मात्र 10.09 प्रतिशत हैं जोकि केवल पेरामीटर व लाईनों का ही लोसिस है और चंडीगढ़ का टैरिफ अधिकतम 4.90 पैसे है जो कि हरियाणा और पंजाब से काफी कम है। उपभोक्ताओं की भी कोई शिकायत नहीं है। ऐसे में लगातार मुनाफा कमाने वाले बिजली विभाग का निजीकरण स्वीकार्य नही है।
यह भी पढ़ें
सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है ओर सार्वजनिक उपक्रमों की सम्पतियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।ये बिजली का ढांचा बढ़ी मेहनत के साथ खडा किया गया था। सरकार अपनी कमजोरियां छीपाने के लिए सब कुछ बेचने पर आमादा है।जो आम जनता के हित में नहीं है। आने वाले समय में महंगी बिजली खरीदने पर आम उपभोक्ता मजबूर होगा। इसको लेकर नेशनल को आर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलॉइज एंड इंजीनियर ने 22 नंबर को चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में घोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़ बिजली निगम, यूपी का आगरा व वाराणसी डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ आज पूरे देश का बिजली कर्मचारी सब यूनिट स्तर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।
हरियाणा बिजली निगम मैनेजमेंट ने हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी चण्डीगढ़ में लगाई है उसका यूनियन विरोध करती है ओर हरियाणा से कोई भी बिजली कर्मचारी चण्डीगढ़ में ड्यूटी नहीं करेगा। यदि निगम मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से जबरदस्ती की या किसी कारण से दुर्घटना हुई तो हरियाणा में भी बड़ा आन्दोलन होगा।
गेट मीटिंग को यूनिट प्रधान रामकेश सारण, भूप सिंह, दिनेश शर्मा, करतार सिंह जागलान, यूनिट सचिव धर्मेन्द्र तेवतिया, दिगंबर सिंह, मनोज जाखड़, प्रवेश बैंसला और बानवीर, पहलाद कुमार गोयल, लखन हसीजा, समीम मलिक, गिरीश कुमार राजपूत, सुरेंद्र शर्मा, सुबोध कुमार,राहुल गौड़,अशोक कुमार, प्रकाश सिंह, अशरफ खान, श्याम सुंदर, जसराम, डालचंद, संजय धनगाईया, नरेश कुमार, रिंकू सिंह, अरुण कुमार, विकास आदि ने संबोधित किया।
जारीकर्ता
शब्बीर अहमद गनी राज्य वरिष्ठ उपप्रधान
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन