एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम खेड़की दोहला स्थित कैरियर एयर कंडीशनिंग एवं रेफ्रिजरेशन लिमिटेड में किया गया
फरीदाबाद : भारत मानक ब्यूरो फरीदाबाद कार्यालय की डायरेक्टर विभा रानी के अदेशअनुसार एक एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम खेड़की दोहला स्थित कैरियर एयर कंडीशनिंग एवं रेफ्रिजरेशन लिमिटेड में किया गया।
यह भी पढ़ें
जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सोहना और फरूखनगर के 11वीं एवं 12वीं के बच्चों ने भाग लिया ! बच्चों ने स्वयं कंपनी में जा कर देखा कि एसी कैसे बनता है और उस प्रकिया को जाना तथा एसी बनाते वक्त किन-किन मानकों का ध्यान रखा जाता है इसके बारे में भी जानकारी ली। जैसा कि विदित है कि भारत मानक ब्यूरो जो कि एक भारत सरकार का ही एक उपक्रम है जिसका मकसद विद्यार्थियों में मानकों की संपूर्ण जानकारी देना है ताकि विद्यार्थी अन्य लोगों को भी मानकों के बारे में जानकारी दे सके और इस जागरूकता की मिसाल को आगे बढ़ा सके।
इस एक्सपोजर विजिट में भारत मानक ब्यूरो के फरीदाबाद कार्यालय से गौरव कुमार स्टैण्डर्ड प्रमोशन ऑफिसर एवं राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सोहना से हरविंदर सिंह पीजीटी बायोलॉजी, मनीष कुमार पीजीटी एवं अजय पीजीटी केमिस्ट्री ने भी अपना सहयोग दे कर बच्चों का ज्ञान वर्धन किया।