वीर बाल दिवस के उपलक्ष में खेल उत्सव का आयोजन।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है- हितेश कुमार - बच्चों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं - गिरिराज यादव

गुरुग्राम। मंडल बाल कल्याण परिषद् एवं अखिल भारतीय मानव विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस-26/12 पर ताऊ देवी लाल स्टेडियम पर अन्तर विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता – खेल उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमे 38 स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभार‌म्भ मुख्य अतिथी डिप्टी डायरेक्टर, गुरुग्राम खेलकूद रेंज, श्री गिरीराज यादव जी ने किया। उन्होंने बच्चों को खेलों का महत्त्व बताया ।आखिल भारतिय मानव विकास परिषद संस्था के स्कूल मानस शिक्षा के बच्चों ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत द्वारा ‘अनेकता में एकता’ का पाठ सिखाया । इस रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।

संस्था को ट्रस्टी कोमल माथुर,चित्रा भार्गव एवं ज्योति निकोर वहाँ मौजूद थीं।समाज के प्रति उनके योगदान की सबने सराहना की।

कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश कुमार जो ने विजेत्ताओं को पदक से सम्मानित किया और बच्चों को खेलों के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मानस शिक्षा की प्रधान अध्यापिका, रूपा महाजन व संस्था की सवयंसेवी संगीता गोयल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये श्री हितेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष तौर से कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल बाल कल्याण अधिकारी श्री कमलेश शास्त्री तथा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर,रेड क्रॉस सोसायटी गुरुग्राम,के सचिव श्री विकास कुमार एवं सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक श्री सुशील कन्वा भी वहा मौजूद थे । उनको भी मुख्य अतिथि श्री हितेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मानस शिक्षा की कोमल यादव जी एवं मनबीर सिंह जी को भी सम्मानित किया गया।

You might also like