सांई स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त यातायात के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए रोड सेफ्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार के द्वारा सांई स्कूल सेक्टर 86 में कक्षा पांचवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की यातायात नियमों को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा की थी। फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जो डॉक्टर M P SINGH की देख रेख में कराई गई। प्रतियोगिता में 72 विद्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया।
यह भी पढ़ें
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पोजीशन भारती यादव की कक्षा VIII A, द्वितीय पोजीशन अंशिका गुर्जर कक्षा VII B से तथा तृतीय पोजीशन विशु कक्षा VIII B ने प्राप्त की।
मुख्य बिंदु :-
1. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता ।
2. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना ।
3. सड़क दुर्घटनाओं और चोटों से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी |
4. इसके अलावा, इस क्विज़ में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों को अपने ज्ञान का आकलन करने का मौका मिला |